Ola GIG Plus:भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कम्पनी द्वारा खास तोर पर डिलीवरी पार्टनर्स और गिग वर्कर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

इसके फीचर्स,रेंज और कीमत इसे एक बेहतर विकल्प बनाता है यह ओला उन लोगो के लिए जिओ रोज लम्बी दुरी तय करते है और कम खर्च में अपना काम करना चाहते है।
Ola GIG Plus बैटरी और चार्जिंग
इसमें आपको 2 x 1.5 kWh लिथियम-आयन पोर्टेबल बैटरी मिल जाती है जिसे स्कूटर से निकालकर अलग से चार्ज किया जा सकता है और आपको इसमें पावरपॉड फीचर भी मिल जाता है
जिससे आप बैटरी को इमरजेंसी इनवर्टर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हो बात की जाये इसके चार्जिंग टाइम की तो लगभग 4–5 घंटे (होम चार्जिंग सपोर्ट नहीं)में पूरी चार्ज हो जाती है।
Ola GIG Plus स्मार्ट फीचर्स
अगर इसके फीचर्स की बात की जाये तो यह मोबाइल एप से लॉक अनलॉक,लोकेशन ट्रेकिंग,कॉल और SMS अलर्ट और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे स्मार्ट फीचर्स इस स्कूटर को अपना बनाने के लिए आकर्षित करता है।
Ola GIG Plus डिजाइन
ओला गिग प्लस खासतौर पर कमर्शियल यूज़ के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसके इंटीरियर की बात की जाये तो इसमें सिंगल सीट डिज़ाइन, मजबूत बॉडी,फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और पिलियन फुटरेस्ट के साथ 150 किग्रा तक वजन ले जाने की क्षमता रखता है।
Ola GIG Plus बचत और रनिग कॉस्ट
पेट्रोल वाली स्कूटर की तुलना में 93.4% सस्ता चलता है और रोजाना ₹15 से भी कम खर्च में 80–100 किमी की राइड देने की क्षमता रखता है।
Ola GIG Plus कीमत
इस स्मार्टफीचर्ड स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹49,999 से शुरू होती है और ऑन-रोड कीमत शहर और राज्य के अनुसार टैक्स, RTO, इंश्योरेंस आदि जोड़कर अलग-अलग होती है